अंबेडकरनगर 22 दिसंबर । प्रशासन द्वारा धान क्रय केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था न किये जाने से आये दिन बवाल हो रहे हैं। पहले जिला मुख्यालय पर इल्तिफातगंज मार्ग पर स्थित क्रय केन्द्र पर आये दिन हो रहे विवाद के बाद प्रशासन ने क्रय केन्द्र को ही बन्द कर उसे नवीन मण्डी परिसर में स्थानान्तरित कर दिया था । अब वही स्थिति ग्रामीणांचल के धान क्रय केन्द्रों पर भी देखने को मिलने लगा है। पीसीएफ द्वारा साधन सहकारी समिति ताराखुर्द में खोले गये धान क्रय केन्द्र पर मंगलवार को जमकर बवाल हुआ जिससे वहां तौल ठप हो गई। धान क्रय केन्द्र के प्रभारी राम जयकस यादव ने उच्चाधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए पत्र भी लिखा लेकिन अधिकारी स्थिति की गम्भीरता को दरकिनार कर आराम फरमाते रहे। मंगलवार को दोपहर बाद कुछ दबंगो ने जबरन ट्राली ले जाकर तौल कराना शुरू कर दिया। इस पर जब लाइन में लगे लोगों ने आपत्ति की तो विवाद हो गया। नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी ने विवाद की सूचना पर एडीओ पंचायत व सचिव वशिष्ठ नाथ शुक्ला को मौके पर भेजा । दोनो ने किसी तरह विवाद को शांत करवाया लेकिन उनके आने के बाद यह विवाद एक बार फिर जोर पकड़ लिया। कारण कि दबंग बिना नम्बर के तौल कराने पर आमादा थे। फिलहाल धान क्रय केन्द्र पर तौल ठप हो गई है तथा वहां अराजकता की स्थिति बनी हुई है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम का कहना है कि आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दबंगो की कार्यप्रणाली से तौल ठप
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know