*मुख्य विकास अधिकारी ने किया रुपए 50 लाख व 10 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा*
 मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली  द्वारा रुपए 50 लाख व 10 करोड़  से अधिक लागत की  परियोजनाओं की समीक्षा विकास भवन सभागार  में की गई। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त कार्यदाई संस्थाओं को परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व  समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के सापेक्ष उपभोग प्रमाण पत्र शासन को समय से भेजे जाने का निर्देश दिया गया।  मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परियोजनाओं व निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी चेकिंग कराई जाएगी व गुणवत्तापूर्ण कार्य ना पाए जाने पर संबंधित करदाई संस्था के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा  संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग की भवन व बिल्डिंग निर्माण कार्य की जानकारी रखनें व निर्माण कार्य की निगरानी किए जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त कार्यदायी संस्थाओं को खनिज पर लगने वाले राजस्व को समय से खनन विभाग को दिए जाने का निर्देश दिया गया।
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, डीएसटीओ संजीव कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पांडे,जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, विद्युत, यूपीपीसीएल, सीएनडीएस, आरईस, यूपीआरएनएसएस, लोक निर्माण विभाग,यूपीसीडको, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने