*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांकः 03.12.2020*

*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में लोनी की उपेक्षा पर लिखा परिवहन मंत्री अशोक कटारिया को पत्र, कहा लोनी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है शून्य, संशोधन किया जाए बस का रूट*

जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यातायात को सुगम एवं पर्यावरण की दृष्टि से इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। बस संचालन के लिए गठित कमेटी द्वारा लोनी विधानसभा की अनदेखी करने पर विधायक नंदकिशोर ने नाराजगी जताते हुए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया को पत्र लिखकर रूट को पुनः संशोधित कर लोनी विधानसभा के रूट को शामिल करने के लिए कहा है। साथ ही विधायक ने लोनी विधानसभा से देहात और नगरपालिका क्षेत्र के लिए प्रस्तावित रूट सौंपते हुए कहा कि लोनी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था वर्षो से शून्य है और लोगों को जिला मुख्यालय एवं दैनिक कार्यो के लिए आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इलेक्ट्रिक बस के संचालन की खबर के बाद क्षेत्र की जनता में एक उम्मीद की किरण जगी थी लेकिन प्रस्तावित रूट में लोनी को शामिल नहीं किए जाने से लोगों में काफी रोष है। 

*बसों के संचालन से सार्वजननिक परिवहन व्यवस्था को मजबूती और प्रदूषण से मिलेगी  मुक्ति-नंदकिशोर गुर्जर*

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि *प्रस्तावित रूट से जनपद गाजियाबाद में शामिल 18 लाख की आबादी वाली मेरी विधानसभा लोनी को उपेक्षित रखा गया है जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष है क्योंकि दिल्ली से नजदीक होने के बावजूद लोनी विधानसभा में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था वर्षो से ही शून्य रही है। सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था लोनी विधानसभा में सुगम नहीं होने के कारण क्षेत्र की एक बड़ी आबादी जिला मुख्यालय व दैनिक आवागमन हेतु निजी व अन्य वाहनों पर निर्भर रहती है। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा जनपद गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किए जाने से मेरी विधानसभा में मौजूद यूपी की सबसे बड़ी नगर पालिका लोनी एवं देहात के क्षेत्रों में एक उम्मीद की किरण जगी थी लेकिन शासनादेश पर गठित की गई टीम द्वारा लोनी विधानसभा को इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्तावित रूट से अलग एवं उपेक्षा कर लोनी विधानसभा के साथ भेदभाव करने का कार्य किया गया है। लोनी विधानसभा को इलेक्ट्रिक बस के संचालन रूट में शामिल करने से क्षेत्र की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत होने के साथ-साथ क्षेत्र का प्रदूषण स्तर भी कम होगा।*  

*विधायक ने लोनी देहात और नगरपालिका के लिए सौंपा इलेक्ट्रिकल बस का रूटः*

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने के उद्देश्य से जनपद गाजियाबाद में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बस के रूट में संशोधन कर लोनी से शामिल किए जाने हेतु रूट का प्रस्ताव भेजते हुए  नया बस अड्डा से भोपुरा होते हुए टीला मोड़-बंथला-रामविहार-खड़खड़ी-निठोरा-चिरोड़ी-गनोली (मेरे पैतृक गांव) होते हुए सिरोली नहर तक। (इस रूट पर लगभग 3 लाख आबादी) और पालिका क्षेत्र के  लोनी बाॅर्डर बस डिपो से होते हुए इंद्रापुरी-2नंबर-शांति नगर-बलरामनगर-लोनी तिराहा-गढ़ी कटैया-खानपुर-रामपार्क-खुदाबांस-ट्रोनिका सिटी-मंडोला-अगरोला-डुगरावली-पावी सादकपुर रूट (इस रूट पर लगभग 16 लाख आबादी) पर बसों के संचालन की मांग की है। साथ ही विधायक ने जिलाधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भी प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही कर 1 सप्ताह में अवगत कराने के लिए कहा है। 

*लोनी विधायक कार्यालय*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने