दरअसल किसानों के प्रदर्शन को देखत हुए पुलिस कालिदी कुंज, डीएनडी बार्डर पर पुलिस बैरियर लगाकर चेकिग कर रही है। इससे बार्डर पर जाम की स्थिति बन रही है। डायवर्जन लागू होने से लोगों का नोएडा से दिल्ली जाना मुश्किल हुआ है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक कालिदी कुंज डीएनडी फ्लाइ-वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन चालक महामाया फ्लाइओवर फिल्म सिटी फ्लाइओवर, डीएनडी फ्लाइ-वे का प्रयोग करके अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन चालक महामाया फ्लाइओवर, फिल्मसिटी फ्लाइओवर का प्रयोग करके दादरी, सूरजपुर, छलैरा (डीएससी) मार्ग से होकर न्यू अशोक नगर, वसुंधरा, कोंडली व छिजारसी से अपने गंतव्य की ओर तक जाना पड़ रहा हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-(9) पर किसानों का एक जत्था धरना दे रहा हैं। इससे सेक्टर-62 स्थित एनआइबी, माडल टाउन गोल चक्कर तिराहा से एनएच-9 काम मार्ग बंद है। वाहन चालकों को सेक्टर-63 स्थित छिजारसी होकर दिल्ली जाना पड़ रहा है। हालांकि शनिवार को दोपहर के समय गत दिवस के मुकाबले ट्रैफिक कम ही रहा। इसके अलावा किसानों के प्रदर्शन के चलते अब शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक फंसने लगा है। सेक्टर-1, 5, 8, 10, 12, 14, 15 16, 18, 38, 39, 41, 95 पर भी जाम लग रहा है। वर्जन.
चिल्ला बार्डर पर दिल्ली से आने वाले मार्ग पर किसान धरना दे रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अस्थायी तौर पर यह ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।
- गणेश प्रसाद साहा, डीसीपी ट्रैफिक, गौतमबुद्धनगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know