*अधिवक्ताओं के आंदोलन से न्यायालयों में कामकाज ठप*
गोंडा। बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन का संयुक्त रूप से चल रहा आंदोलन मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा। लगातार आंदोलन के चलते न्यायालयों में कामकाज ठप चल रहा है।
हड़ताल से मंगलवार को एक हजार से अधिक वादकारियों को निराश लौटना पड़ा। अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। ग्राम न्यायालय की स्थापना का फैसला वापस लेने के लिए आवाज बुलंद की।
अधिवक्ताओं ने एलान किया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने आंदोलन में सहयोग के लिए वादकारियों के साथ ही स्टांप वेंडरों, लिपिकों व मीडिया का आभार जताया।
गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know