श्रीदतगज। डाकघर उतरौला में रजिस्टी का कूपन न होने से हजारों रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। डाकघर में कूपन के अभाव में रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।
अधिवक्ता संघ उतरौला के अध्यक्ष लकी खा ने मुख्य डाकघर अधिक्षक मण्लीय कार्यालय गोण्डा सहित संचार मंत्री को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि डाकघर  के अधिकारियों की लापरवाही से डाकघर उतरौला को रजिस्ट्री करने के लिए उसमें लगने वाला कूपन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इससे डाकघर उतरौला के कर्मचारी रजिस्ट्री नहीं कर पाते हैं। डाकघर उतरौला के अधीक्षक ने बताया कि मण्डल कार्यालय से कूपन एक सप्ताह से न मिलने पर रजिस्ट्री का काम बंद पड़ा है।। इसी तरह के हालात डाकघर चमरूपुर,महदेइया मोड़, श्रीदत्तगंज सहित तमाम केन्द्र की है जहां पर कूपन के अभाव में रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने