करनैलगंज (गोंडा)। करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर चकरौत चौराहे के पास बुधवार की भोर में डीजे लोड एक वाहन पलटने से एक युवक की दबकर मौत हो गई जबकि छह छह लोग घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला करनैलगंज परसपुर मार्ग स्थित चकरौत चौराहा व पांडेयचौरा के बीच का है।
थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम बनवरिया निवासी सात युवक मंगलवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे व लाइट आदि की बुकिंग पर गये थे। जहां से वह पिकप पर जरनेटर व लाइट आदि सामान के साथ वाहन पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। भोर में करीब 3 बजे के आसपास पिकप चकरौत व पांडेयचौरा के बीच पहुंची थी। तभी चालक को झपकी आ गई और पिकप सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। जिससे वाहन पर सवार सातों युवक घायल हो गये। शोर सुनकर आस-पास के लोग आये और सभी घायलों को बाहर निकाल कर कोतवाली करनैलगंज की पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने शफीक (17) पुत्र अरमान निवासी ग्राम बनवरिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद आकाश (17), बबलू (17), छोटू (20) व सिराज (15) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिताब (16), फरियाद (17) इलाज के बाद अपने घर चले गये। मृतक सहित सभी घायल थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम बनवरिया के निवासी हैं। कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि सभी लोग कहीं शादी पार्टी में डीजे आदि बजाने गये थे। जहां से लौटते समय रास्ते में पिकअप पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने