मंगलवार को जनपद के नोडल अधिकारी/कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 आलोक सिन्हा ने जनपद में संचालित धान क्रय केन्द्रों, कोविड-19 वैक्सीन को लेकर तैयार किए जा रहे कोल्डचेन तथा गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
सोमवार देर शाम पहुंचे नोडल अधिकारी ने सर्किट हाउस में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। मंगलवार को सुबह नोडल अधिकारी ने धान खरीद की हकीकत देखने के लिए धान क्रय केन्द्र गोड़वा, धान क्रय केन्द्र माधौपुर तथा विपणन विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र बेलसर का औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी सबसे पहले गोड़वा क्रय केन्द्र पर पहुंचे। वहां पर कृषक जाहिद अली का धान तौला जा रहा था। उन्होंने किसान से बात की तथा पूछा कि तौल के लिए कोई सिफारिश या अन्य प्रकार की दिक्कत तो नहीं हुई। इस पर कृषक द्वारा बताया गया कि तौल कराने में उसे कहीं कोई कठिनाई नहीं हुई। नोडल अधिकारी ने तौल रजिस्टर चेेक किया तो पता चला कि सम्बन्धित क्रय केन्द्र को धान खरीद हेतु निर्धारित लक्ष्य 6000 कुन्तल के सापेक्ष 94 किसानों से अब तक 5555 कुन्तल धान की खरीद की चुकी है। तौल कराए गए धान के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि तौल कराया गया 750 बोरा धान मिल को भेजा जाना है। भुगतान के बारे में डिप्टी आरएमओ ने बताया कि 94 के सापेक्ष 51 किसानों के खाते में उनके धान का पैसा पीएफएमएस के माध्यम से भेजा जा चुका है।
गोड़वा क्रय केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी ने माधौपुर धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। वहां पर धनईपट्टी निवासी किसान रमेश शुक्ला के धान की तौल होती पाई गई। निरीक्षण में तौल कराया हुआ 700 बोरी धान मिल को भेजनेे हेतुु पाया गया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि तौल कराए गए धान को शीघ्र ही मिल भेजवाएं। इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा विपणन विभाग द्वारा संचालित क्रय केन्द्र बेलसर का निरीक्षण किया गया। वहां पर परसपुर चरहुअंा निवासी किसान समरजीत सिंह का धान तौला जा रहा था। कृषि आयुक्त/नोडल अधिकारी ने किसान के बेटे अभिषेक प्रताप सिंह से वार्ता कर खरीद के बारे में जानकारी ली। वहां पर उपस्थित किसानों ने नोडल अधिकारी से अनुरोध किया कि जायद की फसल के सीजन में भी जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत मक्का क्रय केन्द्र चालू कराएं जिससे वे लोग मक्के की बिक्री उचित मूल्य पर कर सकें। निरीक्षण में मौके पर निर्धारित लक्ष्य 15 हजार मीटरिक टन धान के सापेक्ष 14680 कुन्तल धान की खरीद की जा चुकी थी तथा 721 बोरा धान मिल को भेजने के लिए मौके पर पाया गया।
धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी श्री सिन्हा ने जनपद में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर तैयार किए जा रहे कोल्ड चेन की स्थिति का जायजा लेने के लिए तहसील तरबगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। वहां पर नोडल अधिकारी को तैयारी संतोषजनक नहीं मिली जिस पर उन्होंने दो दिन के अन्दर मानक अनुरूप सभी तैयारियां पूरी कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
सीएचसी का निरीक्षण करने के उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा जनपद की माॅडल गौशाला बदलेपुर विकासखण्ड बेलसर का निरीक्षण किया गया। वहां पर गौशाला की सुन्दरता व व्यवस्था को देखकर नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान व अधिकारियों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में सोलर पम्प, मत्स्य तालाब, वर्मी कम्पोस्ट, बीमार होने वाले जानवरों के लिए अलग से किए गए प्रबन्ध, हरे चारे की व्यवस्था, गोबर से लट्ठा बनाने के कार्य, जैविक कृषि सहित अन्य चीजों को देखा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित तकनीक जिसमें गौवंशों के माध्यम से विद्युत उत्पादन किया जा सकता है, को लागू कराने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर काम कराएं जिससे निराश्रित गौवंशों के माध्यम से बिजली पैदा की जा सके। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को निर्देश दिए कि जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ गहन अभियान चलाकर कानूनी कार्यवाही करें।
निरीक्षणों के दौरान जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार, आरएफसी दिनेश शर्मा, डीडी एग्रीकल्चर डा0 मुकुल तिवारी, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बीडीओ बेलसर सदानन्द चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know