सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
उद्घाटन अवसर पर ही सरायखास प्रसव केंद्र पर बालिका शिशु सुरक्षित प्रसव हुआ विकास खंड रेहरा बाज़ार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायखास में मंगलवार को प्रसव कक्ष का उद्घाटन समारोह पूर्वक प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाज़ार डाक्टर एम लाल ने फीता काटकर किया इस अवसर पर डाक्टर एम लाल ने कहा कि प्रसव केंद्र खुलने से आस पास के दर्जनों गाँवो के लोगों को प्रसव कराने के लिए सादुल्लाह नगर, रेहरा बाज़ार की दूरी  तय नहीं करनी पड़ेगी साथ ही अपंजीकृत संस्थान व अप्रशिक्षित लोगों से प्रसव कराने से निजात मिलेगी 
उन्होंने कहा कि पिपरा ग्रांट, मुबारक पुर, सरायखास, दतलुपुर  ,बूधीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र  की आशा बहुएं गर्भवती महिलाओं को 102 एम्बुलेंस की सुविधाओं द्वारा संस्थागत सुरक्षित प्रसव करा कर शिशु व मातृ मृत्यु पर अंकुश लगाया जा सके 
इस अवसर पर डाक्टर मुकेश सिंह, बीपीएम शैलेंद्र यादव,, राममणि गौतम, नीति आयोग व पीरामल फाउंडेशन के मुहम्मद युसुफ, सुमित्रा देवी, कांति देवी, रजनी बाला, चंदा तिवारी, गीता पाठक, प्रतिभा सिंह, मीना देवी, शालिनी, क्षमा जायसवाल, अमरनाथ, अनिल विजय लक्ष्मी पांडेय आदि मौजूद रहे 
उद्घाटन अवसर पर एक शिशु बालिका का सुरक्षित प्रसव हुआ। 

असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने