उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तीन प्रमुख परीक्षाओं के अंतिम चयन के बाद भी कटऑफ लिस्ट और अंकपत्र आज तक जारी नहीं किए गए हैं। जिसको लेकर अभ्यर्थियों में भी रोष है। खासकर परीक्षाओं में असफल अभ्यर्थी परेशान हैं कि उन्हें पता ही नहीं कि परीक्षा में उन्हे कितने अंक मिले हैं और कितने पर अंकों पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
लोक सेवा अयोग की ओर से 17 जनवरी 2016 को हुई लोअर परीक्षा-2015 का अंतिम परिणाम 13 अप्रैल 2018 को जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों और प्रतियोगी छात्र सघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि लगभग ढाई साल बाद भी लोअर-2015 की न कटऑफ सूची जारी की गई न हीं अंकपत्र दिया गया। जिसकों लेकर सफल और असफल दोनो ही अभ्यर्थी परेशान हैँ। सफल छात्र को नहीं पता कि उसका चयन कितने अंकों पर हुआ और असफल छात्र इसलिए परेशान है कि उनको परीक्षा में कितने अंक मिले और किस विषय में वह कमजोर है।
इसी क्रम में समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2017 का भी यही हाल है। प्रारंभिक परीक्षा 8 अप्रैल 2017 को हुई। इसे बाद मुख्य परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट हुआ और 3 मार्च 2020 को अन्तिम परिणाम घोषित हो गया। अन्तिम परीणाम के 9 महीनों भी न अंकपत्र मिले न ही कटऑफ सूची जारी की गई। वहीं पीसीएस-2018 का अन्तिम परिणाम 11 सितम्बर 2020 को जारी हो गया था। तीन महीने होने वाले लेकिन आज तक पीसीएस-2018 की कटऑफ भी नहीं जारी हुई है।
जल्द जारी होगी कटऑफ सूची
उत्तर प्रदेश लोक सेवा अयोग के सचिव जगदीश ने कहा कि लोअर-2015 और समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी-2017 का मामला देखना पड़ेगा लेकिन पीसीएस-2018 की कटऑफ सूची जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कटआफ सूची जारी कर दी जाएगी।
परीक्षाओं पर एक नजर
-लोअर-2015 (कुल पद 635)
लोअर 2015 की प्रारंभिक परीक्षा 17 जनवरी 2016 को हुई।
23 फरवरी 2016 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया
मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को करायी गई।
मुख्य परीक्षा का परिणाम डेढ़ वर्ष बाद 19 दिसम्बर 2017 को घोषित हुआ।
साक्षात्कार 4 जनवरी से 23 फरवरी 2018 तक हुए
अन्तिम परिणाम 13 अप्रैल 2018 को हुए थे।
-समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी-2017 (कुल पद 663)
प्रारंभिक परीक्षा 8 अप्रैल 2017 को हुई
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 दिसम्बर 2018 को आया
मुख्य परीक्षा 17, 18 एवं 20 फरवरी 2019 को हुई
टाइपिंग टेस्ट 18 जनवरी 2020, 29 फरवरी 2020 को हुआ
अन्तिम परिणाम 13 अप्रैल को जारी किया गया था
-पीसीएस 2018 (918)
प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को हुई
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मार्च 2019 को आया
मुख्य परीक्षा 18 से 22 अक्तूबर 2019 को करायी गई
अन्तिम परिणाम 11 सितम्बर को आया था
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know