मुख्यमंत्री ने सभी धान क्रय केन्द्रों पर प्रोक्योरमेन्ट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित 
करने के निर्देश दिए, ताकि एम0एस0पी0 का लाभ किसानों को समय से मिले 

राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री
 
औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इम्पावरमेन्ट कमेटी की बैठक आयोजित करने के निर्देश

उद्योगों की स्थापना के लिए मौजूदा लैण्डबैंक का विस्तार किया जाए

माघ मेले के आयोजन के लिए धनराशि अवमुक्त 
लखनऊ: 12 दिसम्बर, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर प्रोक्योरमेन्ट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि एम0एस0पी0 का लाभ किसानों को समय से मिले।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। प्रदेश के औद्योगिक विकास के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि इसको गति देने के लिए इम्पावरमेन्ट कमेटी की बैठक की जाए। उन्होंने कहा प्रदेश के विकास के लिए निवेश अत्यन्त आवश्यक है। उद्योगों की स्थापना के लिए मौजूदा लैण्डबैंक का विस्तार किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि पुलियों, तटबन्धों के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर सभी कार्य अप्रैल, 2021 तक हर हाल में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि पहले से तैयारी करने पर बाढ़ की स्थिति से भली-भांति निपटा जा सकता है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी को अपर मुख्य सचिव वित्त ने अवगत कराया कि माघ मेले के आयोजन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त श्री आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 तथा सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने