राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (नेट) में उतरौला नगर निवासी आनंद नाथ ने इतिहास विषय में नेट जीआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र व परिवार का मान बढ़ाया है। आनंद नाथ के सफलता पर परिजनों व क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। आनंद नाथ ने जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक व एलबीएस डिग्री कॉलेज गोंडा से परास्नातक की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। इससे पूर्व में भी आनंद नाथ स्थानीय जिला एवं मंडल स्तरीय परीक्षा प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं और कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी, मेडल व अन्य पुरस्कार अर्जित कर चुके हैं। आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोविड -19 की वजह से परीक्षा जून की जगह सितंबर में हुई थी। यूजीसी नेट में जेआरएफ के लिए क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को पीएचडी (शोध) के दौरान करीब 31 हजार रुपये महीने की स्कालरशिप दी जाती है। ये छात्र देश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य हो जाते हैं। नेट क्वालिफाइड छात्रों को पीएचडी ज्वाइन करने पर 8000 रुपये महीने अनुदान मिलता है।
धर्मराज यादव, अनुराग नाथ, युवराज नाथ, संजोग नाथ आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know