बहराइच समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने मनाया चौधरी चरण सिंह जी की जयंती।


बहराइच। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की और से चौधरी चरण सिंह जी की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाल कर मनाई गई कार्यक्रम बाईपास स्थिर रईस रहमानी के कार्यालय पर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रईस रहमानी ने किया. मंच संचालन महसी प्रभारी हर्षित त्रिपाठी ने किया. समाजवादी पार्टी के जिला *उपाध्यक्ष नासिर खान ने कहा. की चरण सिंह स्वतंत्र भारत के पांचवे प्रधानमंत्री थे, इस पद को इन्होने 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक सम्भाला. चरण सिंह का कार्यकम महज 7 महीने का था, लेकिन इस दौरान उन्होंने देश के किसान भाइयों की स्थति सुधारने व उनके अधिकार के लिए अथक प्रयास किये. इन्होने देश की आजादी में भी अपना योगदान दिया. अपने जीवन का बड़ा हिस्सा इन्होने देश की राजनीती को दिया, इन्होने राजनीती को करीब से जाना व समझा था. महसी सपा प्रभारी हर्षित त्रिपाठी ने कहा कि. चरण सिंह जन्म जाट परिवार में 23 दिसम्बर सन 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी मीर सिंह के परिवार में हुआ . इनके पिता किसान थे, जो अत्याधिक गरीब थे. इनके व्यवहार में इनके पिता की छवि झलकती थी. गरीबी में जीवन व्यतीत करने के बाबजूद उन्होंने पढाई को पहला दर्जा दिया. इनके परिवार का संबंध 1857 की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले राजा नाहर सिंह से था. इनके पिता की अध्ययन में काफी रूचि थी, इसलिए इनका भी काफी झुकाव रहा. प्रारम्भिक शिक्षा नूरपुर ग्राम में ही हुई एवम मेट्रिक इन्होने मेरठ के सरकारी उच्च विध्यालय से किया . 1923 में यह विज्ञान के स्नातक हुए, दो वर्षों के बाद 1925 में कला स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की, इसके पश्चात वकील की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गाजियाबाद में वकालत का कार्यभार सम्भाला. इनका विवाह गायत्री देवी से हुआ. जिला अध्यक्ष रईस रेहमानी कहा कि 1929 में चरण सिंह ने भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में प्रवेश किया, सर्वप्रथम इन्होने गाजियावाद में काँग्रेस का गठन किया. 1930 में गांधीजी द्वारा चलाये गये “सविनय अवज्ञा आन्दोलन” में नमक कानून तोड़ने का आव्हान किया, चरण सिंह ने गाजियाबाद की सीमा पर बहने वाली हिंडन नदी पर नमक बनाया था एवम “डांडी मार्च” में भी भाग लिया. इस दौरान इन्हें 6 माह के लिए जैल भी जाना पड़ा. इसके बाद इन्होने महात्मा गाँधी जी की छाया में खुद को स्वतन्त्रता की आँधी का हिस्सा बनाया कार्यक्रम को एडवोकेट अजय त्रिपाठी सपा नेता मासूम अली ने भी संबोधित किया इस मौके पर नासिर खान, फैयाज अहमद, सिराज अहमद योगेश शुक्ला, निहाल भाई, मानवेंद्र प्रताप यादव,राजन यादव, हिमांशु मिश्रा, मुकेश अवस्थी, राहुल वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।


(बहराइच) ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने