चोटिल किसान नेता के स्वागत में उमड़ी भीड़,भरी हुंकार

लखीमपुर खीरी
मैगलगंज-  भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान 25 नवंबर से लगातार किसान आंदोलनों में दिल्ली में बने हुए थेl22 दिसंबर को एक रैली में जाते हुए बागपत के करीब एक एक्सीडेंट में चोटिल हो जाने के कारण अपने आंदोलन को बीच में ही छोड़कर वापस अपने घर जाते वक्त रास्ते में मैगलगंज में रात्रि विश्राम किया।दिल्ली किसान आन्दोलन से लगातार जुड़े रहने के बाद चोटिल होने पर वापस लौटने की खबर सुनकर सैकडों किसान रात से ही राकेश सिंह चौहान से मुलाकात कर रहे थे।सुबह राकेश सिंह चौहान ने 11:00 बजे तक किसानों से मुलाकात करने के बाद भा कि यू लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष ने ने लगभग 11:00 बजे मैगलगंज स्थित संगठन के कार्यलय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने कहा कि यह सरकार किसानों से उनका हक छीन रही है। यह लड़ाई केवल किसान संगठनों की ही नहीं बल्कि सरकार और देश की जनता के बीच हो गई है। जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती,तब तक धरना प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। साथ ही किसान नेता ने कहा कि एक्सीडेंट में मैं चोटिल हुआ हूं लेकिन मेरे इरादे नहीं अभी चोटिल नही हुए हैं।चिकित्सक के परामर्श के बाद मैं दोबारा किसान आंदोलनों में सक्रिय रूप से जुड़ जाऊंगा, तब तक संगठन का हर कार्यकर्ता राकेश सिंह चौहान बनकर इस लड़ाई को जारी रखेगा| इस दौरान संगठन की लखीमपुर खीरी इकाई के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण गौतम जिला प्रभारी रामसनेही गुप्ता,जिला महामंत्री संदीप पांडेय,जिला उपाध्यक्ष सोनू क्षत्रिय,मुकेश गुप्ता किसान नेता प्रेम कुमार,तहसील प्रभारी मोहम्मदी शमशेर सिंह बोपाराय,अनमोल दीप,साबी सिंह,एजाज, सतीश यादव,मंजू राज यादव,विमलेश अर्कवंशी,सर्वेश प्रजापति,सीमा सिंह,अमित बाबा,अमरिंदर,रोहित लाल गुलाबी,मास्टर जरनैल सिंह,बब्बू आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने