नए साल से गृहकर, सीवरकर, जलकर एक साथ जमा करने की सुविधा मिलेगी। पीटीएमएस (प्रॉपटी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम) सुविधा पूरी तरह से आनलाइन लागू होगी। इसके लिए नगर निगम के पांचों जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नगर निगम सीमा के भवनों को एक ही बिल पर सभी टैक्स जारी किए जाएंगे। पीटीएमएस में गृहकर, सीवर कर और जलकर को एक साथ जारी किया जाएगा। अब तक यह अलग अलग बिल से जारी और जमा कराया जाता है। नई व्यवस्था में टैक्स कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है। इसमें मकान की चौहद्दी भी रहेगी। टैक्स का पूरा विवरण होगा। इस प्रकार की सुविधा जनता को दी जाएगी कि उसे कर से जुड़े किसी प्रकार की समस्या के लिए नगर निगम न आना पड़े। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आनलाइन आपत्तियां दाखिल करने का अधिकार होगा। इसके निस्तारण की अवधि तय होगी। आनलाइन आवेदन संबंधित अधिकारियों के पास हस्तांतरित करने की सुविधा होगी। यही नहीं जनता को तीनों टैक्स के बारे में पूरी जानकारी आनलाइन मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मकर संक्रांति के बाद यह सुविधा लागू की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने