अंबेडकर नगर 28 दिसंबर 2020। जनपद के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल एवं जनपद के पुलिस विभाग के नोडल डीआईजी लखनऊ जोन पुष्पांजलि जनपद अंबेडकरनगर पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कल से जनपद के कृषकों के बीच और अधिकारियों के बीच कृषि बिल पर तीन दिवसीय चलने वाले संवाद पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हितों को देखते हुए कृषि बिल पारित किया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद के प्रत्येक गांव के किसानों के साथ तीन दिवसीय संवाद स्थापित कर किसानों के हितों में जारी किए गए बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को अधिकारी टीम गहनता से लेते हुए स्थानीय लेवल पर सुलझाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि किसान जागरुक रहेगा तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी ।बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता नगर विभाग से नहरों में पानी की स्थिति की जानकारी प्राप्त की एक्सईएन ने बताया कि जनपद में कुल 130 ड्रेन है इन समस्त जिलों में 1 जनवरी तक पानी पहुंच जाएगा।जिससे किसानों को फसल सी चने में लाभ प्राप्त होगा। मंडलायुक्त ने कहा कि अधिकारीगण पूरे मनोयोग से किसानों की समस्याओं को सुने और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करें उन्होंने कहा कि जनपद में खाद, बीज एवं किसानों हेतु समस्त मूलभूत सुविधाएं निरंतर संचालित रहनी चाहिए ।लापरवाही पर कार्रवाई तय की जाएगी।इसके उपरांत मंडल आयुक्त द्वारा विपणन वर्ष 2020- 21 में किसानों के धान खरीद एवं उनके भुगतान का जायजा लिया गया। इस दौरान पाया गया कि जनपद में संचालित 25 पंजीकृत समितियों द्वारा धान क्रय उपरांत 34 करोड़ के सापेक्ष मात्र सात करोड़ का भुगतान की  किया गया है जिस पर नाराज मंडलायुक्त ने इन समस्त 25 पंजीकृत समितियों का धान खरीद स्थगित करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक इन पंजीकृत समितियों द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक इन केंद्रों पर खरीद स्थगित रहेगी। बाकी पीसीएफ एवं मार्केटिंग के क्रय केंद्र पर भुगतान संतोषजनक पाया गया जिसके मद्देनजर मंडलायुक्त ने पीसी एफ, मार्केटिंग के केंद्रों पर धान तौल की निरंतरता बनाए रखने को कहा।इसके उपरांत मंडल आयुक्त द्वारा जनपद के समस्त तहसीलों में वरासत दर्ज कराने की स्थिति का जायजा लिया गया और वारासत दर्ज के  मामले में लापरवाही देख नाराज मंडलायुक्त ने समस्त एसडीएम को कार्यों में सुधार लाते हुए और वरासत दर्ज करने के मामले में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडल आयुक्त द्वारा मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम शामिल करने के निर्देश दिए गए ।जनपद में जेंडर रेशियो को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,सीएमओ अशोक कुमार ,जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह ,समस्त उपजिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने