अम्बेडकर नगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से समाजवादी 'किसान घेरा कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। विधानसभा क्षेत्र जलालपुर के सेक्टर हजपुरा के सेक्टर प्रभारी जमुना प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कटघर मूसा गांव में मोहम्मद इसरार के आवास पर किसान चौपाल गोष्टी को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फूलचंद यादव ने किसानों को केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और किसानों को जागरूक किया। श्री फूलचंद यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए किसानों की समस्याओं पर कहा कि भाजपा राज में किसान सबसे ज्यादा बेइंसाफी का शिकार हुआ है। किसानों से किया एक भी वादा भाजपा सरकार ने नहीं निभाया। इसके विपरीत कृषि सुधार के नाम पर किसान विरोधी तीन कानून लाकर किसानों को कारपोरेट के हाथों बर्बाद करने की साजिश रच डाली है। समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में पूरी तरह से खड़ी है। किसानों के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में सहभागी बन रही है। इसी लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से किसान घेरा कार्यक्रम किया गया है, जिससे किसानों को सरकार के इस काले कानून के बारे में जानकारी दी जा सके। इससे पूर्व सेक्टर कांदीपुर में सेक्टर प्रभारी मनोज यादव की अध्यक्षता में कांदीपुर गांव में व सेक्टर कालेपुर महुवल में सेक्टर प्रभारी गुलजार अहमद की अध्यक्षता में कालेपुर महुवल गांव में किसान चौपाल गोष्ठी में किसानों को जागरूक करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता फूलचंद यादव ने कहा कि समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के जरिए सपा कार्यकर्ता किसानों के प्रति अपना समर्थन देने के साथ ही समाजवादी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी किसानों को दे रहे हैं। इस मौके पर हजपुरा सेक्टर प्रभारी जमुना प्रसाद यादव, कांदीपुर सेक्टर प्रभारी मनोज यादव, कालेपुर महुवल सेक्टर प्रभारी गुलजार अहमद, रवीश वर्मा, संजय यादव, गोवर्धन यादव, रमापति प्रजापति, कैलाश मिश्र, नरेंद्र यादव, अर्जुन प्रजापति, हयात मोहम्मद, मालिक यादव, मोहम्मद मोबीन, अजादार हुसैन, गुलाम अली, निजाम खान, अब्दुल वहीद, अब्दुल लतीफ, नजमुल हसन, रामनयन गौतम, विपिन विहारी यादव, शेष नारायण वर्मा, प्रधान जगभवन, महेंद्र प्रजापति, रामकुमार गुप्ता, आयूष त्रिपाठी, रामकेवल विश्वकर्मा, मोहम्मद असलम, विक्कन, रामकुमार दूबे आदि सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
भाजपा राज में किसान सबसे ज्यादा बेइंसाफी का शिकार हुआ है : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फूलचंद यादव
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know