अवैध निकासी पर पंचायत सचिव निलंबित।
औरैया // सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लुहियापुर के सचिव को प्रधान का डिजिटल सिग्नेचर अवैध तरीके से अपने पास रखकर भुगतान निकालने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। डीपीआरओ ने जांच में मामला सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की है। निलंबन की अवधि में पंचायत सचिव रवि यादव को एडीओ पंचायत भाग्यनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है ग्राम पंचायत लुहियापुर के प्रधान योगेंद्र सेंगर ने हाल ही में डीएम अभिषेक सिंह से शिकायत कर आरोप लगाया था कि पंचायत सचिव रवि यादव ने गांव के विमल व किशन गोपाल के दरवाजे पर हैंडपंप बिना रिबोर के भुगतान कर दिया ग्राम पंचायत में चार माह पहले खड़ंजा निर्माण पूर्ण होने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ, गांव के परिषदीय विद्यालय में आपरेशन कायाकल्प के तहत टाइल्स का कार्य न कराने व उनका डिजिटल सिग्रेचर अपने रखकर अवैध तरीके से भुगतान करा लिए हैं डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ अष्ट कुमार त्रिपाठी जांच की और पंचायत सचिव से अभिलेख मांगे तो उन्होंने अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए। इस पर डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि पंचायत सचिव रवि यादव पर ग्राम पंचायत रौतियापुर में विवादित स्थल पर सामुदायिक शौचालय बनाने का मामला भी चल रहा है, जिसकी जांच भी चल रही है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know