अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा आलापुर क्षेत्र के निकट ग्राम पंचायत भमौरा में लालधर यादव के यहाँ व ग्राम पंचायत देवरिया पंडित में बिट्टू यादव के यहाँ एवं ग्राम पंचायत पदुमपुर में हरिनाथ गौतम के यहाँ तथा ग्राम पंचायत राजेपुर शहरयारपुर में बच्चूलाल सोनकर के यहाँ पहुँच कर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने किसान साथियों से मुलाकात की तथा काला कानून किसान बिल के बारें में जागरूक किया तथा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किसानों,नौजवानों,बेरोजगारों का अहित किया जा रहा है इसके परिपेक्ष्य में विस्तार पूर्वक चर्चा की| राजेसुल्तानपुर में बच्चू सोनकर व उनके साथियों द्वारा पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया|देवरिया बाजार में ग्राम सभा खरूवांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद निषाद अपने दर्जनों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए|उसके बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ग्राम पंचायत तिहाईतपुर(असदपुर)में सन्तूराम गौतम के पिताजी के निधन व ग्राम पंचायत सांती में अनिल यादव के पुत्र के सर्पदंश से हुई मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया|इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,रामप्यारे निषाद,रवीन्द्र यादव,रंजनीकान्त यादव,अनवर अहमद सिद्दीकी,हरेन्द्र गौतम,राजेश यादव,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,बलराम यादव,रिंकू पाण्डेय,अखिलेश यादव पपलू,रमेशचन्द गौतम,बृजेश मौर्य,मायाराम,दयाराम निषाद,अजीत कुमार,चन्द्रदेव निषाद,शिवशंकर निषाद,कन्तराज चौरसिया,अनिल कुमार,लाल बहादुर निषाद,बाकेलाल गौतम,संजय गौतम,प्रभाकर यादव,रिंकू सिंह,बुद्धिराम जैसवारा,विंध्याचल प्रजापति,मोहम्मद आसिफ,रामराज गौतम,फूलचंद गौतम,सिधारीराम गौतम,इन्द्रजीत यादव,लालधर यादव,दीपप्रकाश मौर्य,राम आशीष गौतम,डाक्टर राम अनुज,श्याम सुंदर,सुदर्शन गौतम,नकछेद,राम प्रकाश,विष्णु यादव,दशरथ मौर्य,पप्पू गौतम,सूर्यप्रकाश गौतम सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने