एचआईव्ही/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मध्य प्रदेश प्रभारी कैलाश पाण्डेय
पन्ना 29 दिसंबर 20/जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 29 दिसंबर 2020 को एड्स जागरूकता माह के तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॅा0 एल.के. तिवारी के निर्देशन में ए.एन.एम. प्रशिक्षण सेटर में नोडल अधिकारी एड्स कार्यक्रम डाॅ0 प्रीतेश ठाकुर के मार्गदर्शन में एचआईव्ही/एड्स पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

डाॅ0 डी.के. गुप्ता ने ए.एन.एम. एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एच.आई.व्ही./एड्स के कारणों एवं बचाओ उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। जिला पर्यवेक्षक श्री के.के. चतुर्वेदी जिले में एचआईव्ही/एड्स के मरीजो जाॅच एवं उपचार की सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की। काउंसलर श्री प्रभात मिश्रा ने कहा की एचआईव्ही/एड्स की जानकारी द्वारा ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।

जिला चिकित्सालय में स्थित आई.सी.टी.सी./एस.टी.आई क्लिनिक एवं जिले के विभिन्न केन्द्रों में एचआईव्ही/एड्स जाॅच की सुविधा की जानकारी एस.टी.आई. काॅउसलर श्री अखिलेश श्रीवास द्वारा दी गई। कार्यक्रम में लगभग 40 एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। श्री अनिल सिंह महदेले एम एण्ड ई आॅफिसर, सौरभ गंगेले लैब टेक्निशियन दर्शना कल्याण महिला समिति से राधा विश्वकर्मा, संध्या दुवेद्धी, एवं जानकी सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने