मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति के सदस्यों ने शनिवार को काकोरी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अंग्रेजों के नाम पर पड़े वर्तमान मोहल्लों का नाम बदल कर काकोरी के शहीदों के नाम करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने कहा कि 1925 को काकोरी रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी रोककर क्रांतिकारियों ने सरकारी खजाना लूटा था। बाद में अनेक क्रांतिकारियों की गिरफ्तारी हुई। चार क्रांतिकारियों राजिंद्रनाथ लहिड़ी, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह को फांसी दी गई। जिला उपाध्यक्ष ओमकार नाथ पटेल ने कहा कि अंग्रेजी शासकों ने गुलामों की मानसिकता को बनाए रखने के लिए नौकरशाहों के नाम पर देश के अनेक मोहल्लों, रास्तों व संस्थाओं का नाम रखा। लेकिन अब इन्हें बदलने की जरूरत है। काकोरी के नायकों के नाम पर इन मोहल्लों का नाम रखा जाए। कहा कि वासलीगंज का नाम पंडित राम प्रसाद बिस्मिल नगर, डंकीनगंज का नाम ठाकुर रोशन सिंह नगर, सिविल लाइंस का नाम अशफाक उल्ला खां नगर, आवास विकास कालोनी का नाम राजेंद्र नाथ लाहिड़ी नगर रखा जाए। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार सिंह, बार के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, सचिव सत्य प्रकाश गुप्त, विकास सिंह, लालजी सिंह, दीनदयाल यादव आदि रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने