रामनगर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद

रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की पहल पर शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों व उद्यमियों की बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों ने तीन से चार दशक पुरानी इकाइयों से उस समय का प्रमाण पत्र दिये जाने संबंधी नोटिस का विरोध किया।

एसोसिएशन के संरक्षक आरके चौधरी ने कहा कि ऐसी नोटिस उद्यमियों का शोषण है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि उनका शोषण नहीं होगा।

बैठक के सहमति बनी कि वर्तमान में उपलब्ध प्रमाणपत्र भी उत्पादन चालू होने का प्रमाण माना जायेगा। उद्यमियों ने नक्शा पास कराने के संबंध में यूपीएसआईडीसी के मुख्यालय में प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्रा, सुरेश पटेल, राकेश जायसवाल, नरेश सिंह, महेश कुमार चौधरी, घनश्याम बंसल, शिवकुमार श्रीवास्तव, सुनील अग्रवाल, अरविन्द भालोटिया, उमेश जायसवाल, एएन तिवारी आदि मौजूद थे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने