गंगा नदी के किनारे स्थित गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लखनऊः  21 दिसम्बर, 2020
 
नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं। इसके तहत गंगा नदी के किनारे स्थित गांवों में हेल्थ कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। 27 जिलों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर क्रियाशील हैं। रायबरेली, चंदौली, प्रतापगढ़, संभल, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बिजनौर, बुलंदशहर, मिर्जापुर, कानपुर, वाराणसी, कासगंज एवं प्रयागराज अन्य जिलों में फेज्ड मैनर में कार्यवाही चल रही है, दिसम्बर 2022 तक सम्पादित करने का लक्ष्य है।
नमामि गंगे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा के किनारे लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प-वर्ष 2019 में 27 जनपदों के 1638 गांवों में स्वास्थ्य कैम्प लगाए गए थे। गंगा के किनारे स्थित जनपदों में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर आम जनता के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही आवश्यक दवाएं एवं सलाह उपलब्ध करायी गयी, यह प्रक्रिया निरन्तर चल रही है। हर 03 माह पर कैम्प लगाने के आदेश निर्गत किए गए हैं।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गंगा किनारे 27 जनपदों में 50.50 लाख फैमिली को पंजीकृत किया गया, जिसमें 34.05 लाख गोल्डेन कार्ड बनाए गए तथा 103635 मरीजों को लाभान्वित किया गया। शेष को मुख्यमंत्री जन आरोग्य में जोड़ने की कार्यवाही प्रगति पर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने