वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव सोमवार की सुबह एक हादसे में घायल हो गए। उनके काफिले को एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। कई अन्य बाइक सवारों के साथ विधायक भी एक बुलेट से रामनगर से लौट रहे थे। हादसे के बाद स्कार्पियो लेकर चालक फरार हो गया। विधायक के साथ ही कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
रामनगर नगर स्थित कोदोपुर वार्ड में सड़क निर्माण कार्य का सोमवार को उद्घाटन समारोह था। कैंटोंमेंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव उद्घाटन के लिए एक कार्यकर्ता अमित सिंह के साथ उसकी बुलेट से कोदोपुर पहुंचे। उद्घाटन के बाद वापस एक भी दर्जन बाइकों के काफिले के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान प्रभु नरायन राजकीय इंटर कॉलेज तिराहे पर सामने से तेज रफ्तार आ रही सफेद स्कार्पियो ने पहले विधायक की बुलेट में टक्कर मारी फिर अन्य तीन बाइक में टक्कर मारते हुए पड़ाव की ओर भाग निकली।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know