अयोध्या। सोहावल विकास खण्ड अंतर्गत पशु आश्रय स्थल पिरखौली का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार,खंड विकास अधिकारी प्रशांत नागर आईएएस, उपायुक्त श्रम रोजगार नागेंद्र मोहन त्रिपाठी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा गौशाला में वर्मी कम्पोस्ट ,पानी का तगाड, तालाब, भूसा, हरा चारा, पशु आहार, चारो तरफ खांई, चारो पशु सेडों एंव समस्त संबंधित अभिलेखों 25 बीघे में बोई गई चरी आदि का बड़ी गहनता से निरीक्षण किया और चार पशुपालकों को गाय एवं उनके बछड़ों को सुपुर्द भी किया निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विधुतीकरण के लिए संबंधित विभाग से बात कर लाइन बनवाने के लिए आस्वासन दिया और वर्मी कम्पोस्ट में केंचुए डलवाने व उसके ऊपर सेड डलवाने साफ सफाई के लिए भी दिए निर्देश पशु आश्रय स्थल की व्यवस्थाएं एवं अभिलेख देख सन्तुष्ट दिखे मुख्य विकास अधिकारी निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि एंव भाजपा अवध क्षेत्र पंचायत प्रकोष्ठ के सह प्रभारी कप्तान तिवारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा ग्राम विकास अधिकारी पंकज मिश्र सारंगापुर पशु चिकित्सा अधिकारी नीरज गुप्ता तकनीकी सहायक अनिल सिंह हिटलर तिवारी सोनू गोस्वामी राजकुमार त्यागी विनय रावत अजय यादव शिवाजी रामकेवल रावत रामभारत रावत रामनरायन मौर्य आदि रहे मौजूद।
मुख्यविकास अधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण
Dr. Alok Kumar Srivastav
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know