उतरौला 
लालगंज ग्रामसभा के प्रधान गुलाम मुस्तफा के पिछले महीने निधन के कारण रिक्त स्थान पर कार्यवाहक प्रधान पद के चयन के लिए सोमवार को खुली बैठक कराई गई। 
सहायक अभियंता लघु सिंचाई राम सनेही भारती की देखरेख में कराए गए चुनाव में दो दावेदार मैदान में थे। कुल 11 निर्वाचित सदस्यों में से दस मौजूद रहे। कार्यवाहक प्रधान के लिए जन्नतुननिशा व मुजफ्फर अली के लिए सदस्यों से सहमति मांगी गई। मुजफ्फर अली के पक्ष में छह लोगों ने समर्थन किया जबकि दूसरे प्रत्याशी को सिर्फ दो का समर्थन मिला। ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र यादव समेत सदस्य सरोजा, सावित्री, सुमन, जैबुन, नजमुल हुदा, सीताराम, कमला, जयराम मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने