माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज मैं जरवल रोड रामतेज यादव पूर्व विधायक व लक्ष्मी नरायन यादव पूर्व जिलाध्यक्ष जी के नेतृत्व में किसान यात्रा का प्रारंभ किया गया रामतेज यादव जी ने अपने संबोधन में कहा भाजपा सरकार के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ गत 30 नवंबर से देश के किसान राजधानी दिल्ली को घेरे हुए हैं सरकार किसानों की मांग मानने के बजाय उन पर कड़ाके की ठंड में पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दाग रही सरकारी धान केंद्रों पर बिचौलियों और भाजपा के नेताओं का धान खरीदा जा रहा है आज किसानों ने पौने दाम पर धान बेच रहे हैं गन्ने की पेराई सत्र चालू है लेकिन सरकार में चीनी मिल मालिकों के दबाव में गन्ने का समर्थन मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया गया है और ना ही उसने पेराई सत्र का पूरा बकाया गन्ना मूल्य अदा किया गया है ने कृषि कानून को होने से कृषि के क्षेत्र में किसानों की स्वच्छता छीन ली जाएगी और किसान पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाएगा छुट्टा जानवरों में किसानों की नींद खराब कर दी है और भाजपा सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है खेतों में पुआल अवशेष जलाने पर किसानों के साथ मुजरिम जैसा व्यवहार करके अवैध वसूली की जा रही है किसानों को चौतरफा लूटा जा रहा है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने नारा दिया है कि किसानों की आय बढ़ाओ और खेती किसानी बचाओ इस इसी नारे के साथ समाजवादी पार्टी दिल्ली में किसान आंदोलन को पूरा समर्थन करते हुए सरकार से मांग करती है पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव जी ने अपने संबोधन में कहा की किसान विरोधी काला कानून वापस लेकर एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाए धान क्रय केंद्रों पर दलालों के बजाय किसानों का धान खरीदा जाए गन्ना मूल 450 प्रति कुंतल लिया जाए तथा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किया जाए छुट्टा जानवर से किसानों को निजात दिलाया जाए पारली खेतों की फसल अवशेष जलाने का नाम पर उत्पीड़न बंद किया जाए इसी के साथ नायब तहसीलदार जरवल तहसील कैसरगंज को जरवल रोड गांधी प्रतिमा पर महामहिम राज्यपाल महोदय संबोधित ज्ञापन सौंपा गया कार्यक्रम में मौजूद प्रदीप यादव एडवोकेट राकेश राव प्रधान हरनाम यादव प्रधान हसरत बैग प्रधान मौलाना शकील नदी ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी फरीद अहमद अंसारी विधानसभा अध्यक्ष लाल विक्रम विधानसभा महासचिव रियाज अहमद पूर्व बीडीसी नसीम अहमद बीडीसी सूरज लाल यादव पूर्व प्रधान बाबा पुत्ती लाल यादव पूर्व प्रधान अजीमुल हक ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सैयद सेफ दुर्गेश वर्मा सुभाष वर्मा दीनबंधु तिवारी पिंटू सिंह अबू सहमा पूर्व प्रधान अबू बकर रंपत यादव लाइक अहमद मौलाना अबरार मास्टर शिव सिंह यादव आलम सगीर अहमद सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
*संवाददाता रूप नरायण यादव घाघरा घाट जिला बहराइच*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know