मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर के परिक्रमा पथ के लिए मकानों की ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू कर दी गयी हे। शनिवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने थाना दिवस विन्ध्याचल में सुनवाई करने के बाद विन्ध्याचल मंदिर के पास गलियों में ध्वस्तीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मात्र चार-पॉंच मजदूर ही दिखने पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के सहायक/अवर अभियंता से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मजदूरों की संख्या को बढ़ा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झा को बुलाकर जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता नेतत्काल मजदूरों को बुलाकर कार्य शुरू कराया। निरीक्षण के दौरान मंदिर की पूर्व दिशा की ओर सटी दुकानों, जिनकी रजिस्ट्री करा ली गयी है, का ध्वस्तीकरण जिलाधिकारी ने अपने सामने ही शुरु कराया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know