बिग ब्रेकिंग न्यूज़
चित्रकूट / राजापुर
किसान समाचार
केंद्रीय आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन इकाई चित्रकूट का एक दिवसीय आंदोलन
मौजूदा सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल जो पास किया गया है भारतीय किसान यूनियन के समस्त सिपाही इस बिल के विरोध में करेंगे प्रदर्शन
आगामी 14 दिसंबर दिन सोमवार को भरतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल (राही) के नेतृत्व में जिले का किसान गल्ला मंडी परिसर कर्वी पर एकत्रित होगा वही पर किसानों को जिलाउपाध्यक्ष उदयनारायण सिंह किसानों को सम्बोधित करेंगें
ततपश्चात बाँदा चित्रकूट संसद *जनप्रतिनिधि आर.के.सिंह पटेल को बिल का विरोध जताते हुए सौंपेगे ज्ञापन ।
उसके बाद रैली निकालते हुए पटेल चौक पहुँचकर करेगे चक्का जाम ,
भारतीय किसान यूनियन के जनपद के दूसरे बाबा टिकैत
जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल (राही) जिले के समस्त
तहसील ,ब्लाक एवम ग्राम इकाईयो को निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त किसान अपने अपने ट्रैक्टर लेकर कृषि यंत्रों के साथ चित्रकूट कर्वी गल्ला मंडी में किसान क्रांति आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाये और जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा की सभी टैक्टरो में भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगा हो
और जनपद के समस्त किसान भाईयो से निवेदन करना चाहता हूं कि सभी किसान भाई इस किसान क्रांति आंदोलन में जरूर उपस्थिति दर्ज कराएं और किसान भाई अपने अपने ट्रैक्टर लेकर ही उपस्थित हो जिससे अधिक से अधिक ट्रैक्टर इकट्ठा हो सके क्यों की
इस बार ट्रेक्टर द्वारा ही जाम लगाया जाएगा ।।
भारतीय किसान यूनियन आप सभी किसान भाइयों हित के लिए आप सब की लड़ाई लड़ रहा है और आपकी लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है भारतीय किसान हर एक उस किसान की लड़ाई लड़ रहा है जिसने अधिकारों पर मौजूदा सरकार द्वारा डाका डाला जा रहा है
किसान अपने खुद के हित के लिये आये एकत्रित हो ।।
जय जवान... जय किसान ।।
स्थान :- गल्ला मंडी परिसर कर्वी चित्रकूट समय :- 11 बजे
14 दिसंबर , दिन सोमवार ।।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह पटेल के द्वारा साझा कि गई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know