किसानों के टोल प्लाजा फ्री करने के ऐलान को पुलिस प्रशासन ने सतर्कता से विफल कर दिया।
औरैया // किसानों ने कृषि कानून रद्द कराने के लिए टोल प्लाजा फ्री और हाईवे जाम करने का ऐलान किया था। देर शाम एसपी अपर्णा गौतम ने अनंतराम टोल प्लाजा पहुंचकर अधीनस्थों को निर्देश दिए थे इसके बाद रात करीब एक बजे उपजिलाधिकारी रमापति और सीओ कमलेश पांडेय ने टोल प्लाजा पहुंच कर स्थिति देखी। शनिवार को सुबह से ही अनंतराम टोल प्लाजा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। अजीतमल सर्किल और अन्य थानों के फोर्स को तैनात कर दिया गया, जिससे किसान टोल प्लाजा तक नहीं पहुंच पाए दोपहर बाद अधिकारियों को इनपुट मिला कि इटावा जिले से किसानों का एक दल टोल प्लाजा पर टोल फ्री कराने के लिए आ रहा है इस पर ADM रेखा एस चौहान, SDM रमापति, सीओ कमलेश पांडेय पुलिस फोर्स के साथ इटावा बॉर्डर पहुंचे इन्होंने हर वाहन को चेक करने के बाद ही वहां से निकलने दिया अब अनंतराम टोल प्लाजा पर शांति है टोल पर आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनात है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know