गोण्डा रुपईडीह ।फरेंदा शुक्ल में परिवर्तन जन कल्याण फाउंडेशन के कार्यालय  का उद्घाटन हरि नारायण शुक्ला जी ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर, गोण्डा ने फीता काटकर  और  सभी को बैग  और जॉइनिंग लेटर  देकर सम्मानित किया। रुपईडीह ब्लॉक  मैं 12  विलेज कोऑर्डिनेटर  (जन स्वास्थ्य  कार्यकर्ता)नियुक्त किए गए हैं  जो  गांव- गांव जाकर  लोगों को  कोविड-19 मस्तिष्क ज्वर, कोरोनावायरस (कोविड-19) के बारे में  बताएंगे  और  उसकी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए  होम्योपैथिक दवाओं का निशुल्क वितरण करेंगे। परिवर्तन जन कल्याण फाउंडेशन के ब्लॉक  कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश तिवारी के  अधिनस्थ/ निगरानी में यह लोग  कार्य करेंगे।इन सभी को  मंडल ट्रेनर बीपी मौर्य ने सभी 12 विलेज कोऑर्डिनेटर को प्रशिक्षण दिया। और किस प्रकार गांव में लोगों को जन जागरण करना है और और संक्रामक व वैश्विक महामारी से बचाव का उपाय बताना है कार्य शैली बताई। यह 12 विलेज कोऑर्डिनेटर गांव- गांव जाकर लोगों के बीच संक्रामक व वैश्विक महामारी डेंगू, मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर, व करोना जैसी बीमारी के प्रति बचाव,व  जन जागरण अभियान के माध्यम से  प्रचार प्रसार करेंगे और निशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का वितरण कराएंगे और इस वैश्विक महामारी से बचने का उपाय बताएंगे।इसमें सभी जनप्रतिनिधि,प्रधान,समाज सेवक, इन जन स्वास्थ्य रक्षक  कोऑर्डिनेटर का सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर भभूति प्रसाद तिवारी, श्रीमती अन्नू शुक्ला  प्रधान फरेंदा शुक्ल, एसपी गुप्ता, जोनल कोऑर्डिनेटर अवधेश जायसवाल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्रावस्ती, राजकिशोर, बिट्टू देवी, रजनी तिवारी, अजय कुमार, संजय कुमार, अक्षय पांडे, गंगासागर, बलबीर, लक्ष्मीकांत ,राजकुमार पांडे, रजनीश मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, धर्मवीर भट्ट, लक्ष्मीकांत, रजनीश मिश्रा, सहित क्षेत्र  के तमाम  जन नागरिक  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरि नारायण शुक्ला जी की उपस्थिति में सभी लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक ओम प्रकाश तिवारी ने ने आए हुए जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट ।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने