उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मंगलवार की रात कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे आक्रोशित मृतकों के परिवार वालों ने आरोपित के घर में आग लगा दी। इससे आरोपित के पड़ोसियों के भी मकान लपटों की चपेट में आकर राख हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को आग बुझाने के साथ शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति है। फोर्स तैनात है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

आरोपी के घर की आग ने पड़ोसियों का भी घर जलाया
पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव निवासी अशोक पटेल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हैं। मंगलवार की रात करीब 10 बजे थे। गांव निवासी कमलेश रैकवार अशोक के घर के सामने पहुंचा। वह वहीं शराब पीने लगा और गाली-गलौच कर रहा था। अशोक ने इसका विरोध किया तो कमलेश रैकवार अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। जिसमें कांग्रेस नेता अशोक और उसके भतीजे शुभम को गोली लग गई। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपित के घर में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। इससे दो पड़ोसियों के घर पर भी जलने लगे। गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गांव में फोर्स तैनात।
गांव में फोर्स तैनात।

गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का हुआ गठन
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम प्रकाश स्वरूप पांडे, सीओ रजनीश यादव एवं पहाड़ी थाना प्रभारी ने गांव में पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने