बाराबंकी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। एआरटीओ कार्यालय पहुंचते ही मुख्यद्वार पर लगा चैनल बंद करा दिया। इससे कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। डीएम ने कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों से सवाल जवाब किए। सड़क पर खड़े वाहनों को देखकर नाराजगी जताई और पार्किंग स्थल के लिए पत्रावली भेजने को कहा।
सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को कार्यालय में देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान डीएम ने सख्त तेवर दिखाते हुए निर्देश दिए कि बाहरी व्यक्ति कार्यालय के अंदर दिखा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों अधिकारियों ने कार्यालय का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देखा और एआरटीओ व आरआई एवं पटल सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के रिकॉर्ड रूम, ड्राइविंग ट्रैक व हल्के-भारी वाहन लाइसेंस संबंधी सभी पटलों निरीक्षण किया। उन्होंने पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले सभी आवेदकों का कार्य जल्द से जल्द किया जाए जिससे भीड़ न हो सके। रास्ते में खड़े वाहनों पर नाराजगी जताई और एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह से कहा कि वाहनों को पार्क करने के लिए जमीन है, पत्रावली भेज कर पार्किंग स्थल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना के दौर में पटलों व खिड़कियों पर भीड़ नहीं जमा होनी चाहिए। कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के साथ कार्य करें। उन्होंने कार्यालय के सभी स्टाफ के लिए कहा कि वह कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें और मास्क, सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने