टीम इंडिया ने एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की। चार बदलावों और नए कप्तान के साथ उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हर क्षेत्र में मात दी और आठ विकेट से मैच जीतकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। टीम की जीत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने बल्ले के साथ ही गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। इसके अलावा उन्होंने दो कैच भी लपके। उधर मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलने में सक्षम हैं लेकिन उनका ऑलराउंड कौशल भारतीय टीम को खेल के इस पारंपरिक प्रारूप में जरूरी संतुलन प्रदान करता है।
यह पूछने पर कि क्या भारत जडेजा को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में देखता है, शास्त्री ने कहा, ‘वह वास्तविक ऑलराउंडर है और यही कारण है कि वह टीम में है। वह स्थिति के अनुसार छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है या पांचवें नंबर पर भी लेकिन वह वास्तविक ऑलराउंडर है। यही कारण है कि वह टीम को काफी संतुलन प्रदान करता है।’’

शास्त्री ने कहा, ‘साथ ही जब हम विदेशी सरजमीं पर खेलते हैं तो आशंका रहती है कि कोई (तेज) गेंदबाज चोटिल हो जाए। आपने उमेश यादव के साथ ऐसा देखा। जडेजा के होने से आपको यह संतुलन मिलता है और जडेजा तथा रविचंद्रन अश्विन के एक साथ गेंदबाजी करने से तेज गेंदबाजों को राहत मिलती है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने