उतरौला बलरामपुर
बकायेदारों व कटिया कनेक्शन उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई से मची हड़कंप

अजय कुमार मौर्या जेई उतरौला के नेतृत्व में लगभग 50 विद्युत कर्मचारियों ने उतरौला नगर में 34 कनेक्शन काटे जिसमें कई लोगों का बिजली का बिल सालों से नहीं जमा था । 
ऐसे में लगभग 419000 की वसूली भी की गई है विद्युत विभाग की टीम ने दुकानों व घरों पर छापा मारकर अवैध कनेक्शन काटे मौके पर हसन मोहम्मद मोहम्मद उमर अतीक अहमद सचिन के साथ-साथ लगभग दर्जनों  संविदा व नविदा कर्मियों ने कार्रवाई की बताते चलें कि उतरौला में अजय मौर्या के आने से उन उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो अपने कनेक्शन से बाईपास चला रहे थे और कुछ लाइनमैन  ओं की मिलीभगत से उतरौला में अवैध कनेक्शन चलता रहा है मगर अजय मौर्या जी के आने से जहां एक तरफ पैसे की वसूली की जा रही है वही ऐसे बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई भी की जा रही है। 

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने