बीएसए के औचक निरीक्षण में स्कूल तय समय से पहले बन्द मिले।
औरैया // कोविड-19 के चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई बंद चल रही है डीएम अभिषेक सिंह ने मिशन कायाकल्प के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरे करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत विद्यालय स्टाफ को सुबह नौ बजे से दिन में तीन बजे तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन जनपद के अधिकांश विद्यालयों में इन निर्देशों के नाम पर महज खानापूरी हो रही है इसी क्रम में बीएसए चंदना राम इकबाल ने गुरुवार को ब्लॉक भाग्यनगर के गांव मरदाना में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का दो बजकर 45 मिनट पर औचक निरीक्षण किया। दोनों विद्यालयों में ताला बंद मिला बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर गुप्ता से जानकारी की विद्यालय में अनुपस्थित स्टाफ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही संतोषजनक जवाब न देने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। बीएसए ने कहा कि मिशन कायाकल्प शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचकर आवश्यक कार्य निपटाकर निर्धारित समय पर ही स्कूल बंद करने की सख्त चेतावनी दी।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know