बलरामपुर /मिशन शक्ति के तहत बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर मे एम एल क़े कालेज बलरामपुर क़े मनोविज्ञान विभाग द्वारा बच्चों तथा किशोरों मे मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक परामर्श पर जागरूकता, मनोसामाजिक सपोर्ट सेवाओं पर क्षमता वृद्धि हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
यह कार्यक्रम जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर की संयुक्त सहभागिता मे सम्पन्न हुआ । असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा.सुनील कुमार शुक्ल , डा वंदना सिंह ने बच्चों को मनोरोग, चिंता, तनाव, किशोरों मे बढ़ते चिंता , तनाव,लक्षण , इनसे बचने क़े उपाय पर व्यापक चर्चा हुई । इस दौरान बच्चों को स्वस्थ रहने क़े तरीकों योग, श्वास प्राणायाम क़े विषय मे जानकारी दी गई ।
स्वास्थ्य विभाग की
अनुराधा तिवारी परामर्शदाता की अगुवाई मे किशोरों की काउंसिलिंग भी की गयी ।
इस दौरान एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर क़े मनोवैज्ञानिक विभाग क़े हेड डा सुनील कुमार शुक्ला व वंदना सिंह ने बच्चों को मनोरोग, तनाव और किशोरों मे बढ़ रहे अवसाद उनके कारण , बचने क़े उपाय पर व्यापक चर्चा की और बच्चों की समस्याओं पर सलाह भी दी ।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम क़े अन्तर्गत किशोरों के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रमों इसके उद्देश्य पर भी बच्चों से चर्चा करते हुये किसी भी तरह क़े सलाह क़े लिए सहायता केन्द्र क़े संबंध मे भी बताया ।
इस दौरान स्कूल क़े इंचार्ज प्रधानाचार्य एस एन त्रिवेदी, स्वास्थ्य विभाग की संध्या मिश्रा सहित अन्य वालेण्टियर और छात्राएं मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know