प्रयागराज और लखनऊ के बीच सबसे लोकप्रिय ट्रेन गंगा-गोमती एक्सप्रेस का सफर सात दिसंबर से फिर शुरू हो रहा है। ट्रेन मार्च से बंद थी। ट्रेन सात दिसंबर को लखनऊ से चलकर प्रयागराज संगम आएगी। आठ दिसंबर सुबह पूर्व समयानुसार ट्रेन प्रयागराज संगम से लखनऊ प्रस्थान करेगी। ट्रेन का संचालन पहले की तरह होगा लेकिन इसमें रिजर्वेशन को लेकर अभी ऊहापोह है। खास बात यह है कि ट्रेन के चलने से यात्रियों को रोडवेज की बसों में अतिरिक्त खर्च करने से बचेंगे। यात्रा आरामदायक होगी।
प्रयागराज संगम और लखनऊ के बीच ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन ठहराव वाले कई स्टेशनों पर आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों में सीट से अधिक यात्रियों के आवागमन पर रोक लगाई है। ऐसे में हर स्टेशन पर ट्रेन के आरक्षण को लेकर असमंजस है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी हो सकती है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन पूर्व के समय से पांच मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी। जबकि लखनऊ से आने का समय नहीं बदला है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know