औरैया दिबियापुर मार्ग पर लगे जाम में एसपी अपर्णा गौतम समेत पुलिस के कई अधिकारी फंसे।
औरैया // कई शादियों एक साथ होने के कारण बीच सड़क पर आवागमन वाले वाहनों की संख्या बढ़ गई इस बीच औरैया कन्नौज मार्ग पर दो ट्रकों के खराब होने के कारण लगे जाम में औरैया एसपी अपर्णा गौतम समेत पुलिस के कई अधिकारी फंसे रहे कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका रविवार को बड़ी सहालग होने के कारण दिबियापुर के कई गेस्ट हाउस एवं निजी स्थानों पर शादियों का आयोजन था इसके चलते औरैया-कन्नौज मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिदिन की अपेक्षा अचानक बढ़ गया था। देर रात तकरीबन साढ़े 9 बजे औरैया-कन्नौज मार्ग पर दो ट्रक खराब हो गए। इसके कारण जाम लग गया इस बीच जाम से निकलने की जल्दबाजी में धान काटने वाली दो बड़ी मशीनें भी जाम में फंस गईं। इस जाम में कन्नौज की ओर से लौट रहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के साथ दिबियापुर से औरैया मीटिंग में जा रहे सीओ औरैया सुरेंद्र नाथ, बिधूना सीओ समेत दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय पटेल की गाड़ियां फंस गईं। काफी मशक्कत के बाद दिबियापुर थाना पुलिस ने फंसे ट्रकों एवं धान काटने की मशीनों को हटवाकर जाम खुलवाया। तब जाकर तकरीबन आधे घंटे बाद जाम से फंसी एसपी, सीओ एवं पुलिस विभाग के अन्य आला अधिकारी गंतव्य को जा सके।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know