*04 दिसंबर , शुक्रवार*

*लालगंज,प्रतापगढ़। विधान परिषद के चुनाव मे उमेश द्विवेदी की जीत को लेकर शुक्रवार को यहां प्रबुद्धजनो व आम आवाम मे खुशी देखी गई। शिक्षक विधायक उमेश के गृह नगर मे जीत की खुशी मे लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। वहीं उमेश द्विवेदी की जीत को साथी शिक्षको ने संघर्ष की बडी जीत करार दिया है। वहीं शिक्षक विधायक के पैतृक वार्ड मे भी जीत की खुशी बढ़ चढकर दिखी। परिवारजनों को भी विधायक की जीत पर लोगों को मिठाईयां खिलाकर खुशी जताते देखा गया। घर पर शिक्षक विधायक के चाचा चंद्रप्रकाश द्विवेदी, चाची जावित्री, भाई सरोज द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, विमलेश द्विवेदी को परिवार के उच्च सदन मे दोबारा प्रतिनिधित्व मिलने पर खुशी कुछ ज्यादा ही झलकती दिख रही है। वहीं नगर पंचायत की चेयरपर्सन एवं विधायक की अनुज बधू अनीता द्विवेदी व प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने एमएलसी के चुनाव मे दोबारा उमेश द्विवेदी की सफलता पर खुशी जाहिर कर इसे लालगंज नगर पंचायत के लिए एक और कीर्तिमान कहा है। चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व संतोष ने घर पहुंचे समर्थको को जीत की खुशी मे मुंह मीठा कराकर चुनाव मे सहयोग व समर्थन के लिए आभार भी जताया। इस बार रिकार्ड मतो से हुई उमेश द्विवेदी की जीत से समर्थक शिक्षको का उत्साह भी चरम पर दिखा। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामअवधेश मिश्र, लाल कृष्ण प्रताप सिंह, आचार्य उमेश पाल मिश्र, बृजेश द्विवेदी, हृदय नारायण मिश्र, नंदलाल तिवारी, राजेश तिवारी, नागेन्द्र अनुज, अभिमन्यु सिंह, गंगाप्रसाद पाण्डेय, अरूण द्विवेदी, राजेश मिश्रा, आरडी यादव, विनय शुक्ल, प्रकाशचंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, डा. आरपी मिश्र आदि ने शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी की लगातार दूसरी बार शानदार जीत को क्षेत्र के लिए बडी उपलब्धि ठहराया। वहीं तहसील परिसर मे अधिवक्ताओं ने भी बैठक के जरिए शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी की जीत पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, विकास मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, विनोद मिश्र, संजय द्विवेदी, देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल, शेष तिवारी, रामअभिलाष यादव, कमलेश तिवारी, शहजाद अंसारी, सिंटू मिश्रा, संजीत तिवारी, पवन पाण्डेय, शिवाकांत उपाध्याय, हेमंत पाण्डेय, राजेश तिवारी, हरिशंकर द्विवेदी आदि रहे।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने