अयोध्या।
कारसेवकपुरम में आयोजित विहिप,संतो और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक खत्म।ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय का बड़ा बयान।जनवरी माह में नींव बनाने का काम होगा शुरू।आईआईटी चेन्नई,  आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली,आईआईटी गुवाहाटी, सीबीआरआई रुड़की के वर्तनाम व रिटायर्ड वैज्ञानिक तैयार कर रहे रिपोर्ट। 17 मीटर पर भुरभुरी बालू है उसके नीचे भी मिट्टी नही है।भुरभुरी बालू में पकड़ नही होती।जल का प्रवाह मंदिर को नुकसान नही पहुचाये।भुरभुरी बालू में नींव कैसे बने की डिजाइन तैयार हो रही। 70 एकड़ भूमि के अलावा अन्य भूमि का नही किया जाएगा अधिग्रहण।सरकार कोई भी अधिग्रहण नही करेगी।जमीन के नीचे पानी के प्रवाह रोकने के लिए रिटेनिंग वाल बनाई जाएगी।बांध बनने की पद्धति का होगा प्रयोग।  5 एकड़ भूमि पर मंदिर को सुरक्षित रखने के लिए बनेगी रिटेनिंग वाल। 11 करोड़ परिवार से वालेंटरी कंट्रीब्यूशन स्वेक्षा से सहयोग लिया जाएगा। 14 जनवरी को दिल्ली के विहिप कार्यकर्ता राष्ट्रपति,उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के पास सहयोग के लिए जाएंगे।सभी शहरों में अलग अलग योजना बनी उसी के अनुसार होगा काम।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने