जनपद औरैया में बाल श्रम व भिक्षावृत्ति के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
औरैया // मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जिले में बाल श्रम व भिक्षावृत्ति के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया चार किशोरों के काम करते पाए जाने पर प्रतिष्ठान मालिकों के विरुद्ध निरीक्षण टिप्पणी भेजी गई किशोरों को उनके अभिभावकों के पास भेज दिया गया बाल संरक्षण अधिकारी ने जांच के दौरान महेंद्र आटो पार्ट्स एवं सर्विस सेंटर पर अवनीश पुत्र जवाहर, कमला कुटुंब गेस्ट हाउस दिबियापुर रोड में कार्तिक प्रजापति पुत्र राम केश, वीरेंद्र आटो सर्विस सेंटर शांति पैलेस के पास से इलियाश पुत्र अफसर अली, आरिफ आटो सेंटर स्टेशन रोड अछल्दा में समीन अली पुत्र दुर्गेश कुमार को काम करते पाया श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि सभी प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ निरीक्षण टिप्पणी श्रम आयुक्त को भेज दी गई है सभी बच्चे 14 वर्ष की उम्र से अधिक होने की वजह से आरोपित प्रतिष्ठान मालिकों को अभिभावकों के पास भिजवाने के निर्देश दिए उप श्रमायुक्त की संस्तुति पर आरोपितों के खिलाफ वाद न्यायालय में दायर किया जाएगा।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know