काशी में अब हिमालयी जड़ी-बूटियों से हृदय रोग, मानसिक और मनो-शारीरिक रोग के
साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा। इसके लिए सारनाथ स्थित
केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षा संस्थान में 60 बेड का सोवा रिग्पा हास्पिटल व
मेडिकल कालेज स्थापित किया जा रहा है। पहले चरण का 75 फीसद कार्य पूरा हो चुका है, शेष मार्च 2021 तक पूर कर लिए जाएंगे। वहीं
दूसरे चरण में कर्मियों की नियुक्ति, संसाधन आदि का प्रबंध किया
जाएगा। इसके बाद यहां प्राचीन तिब्बती चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई के साथ इलाज-जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
सारनाथ
स्थित सोवा
रिग्पा अस्पताल व कालेज का निर्माण कार्य अगस्त 2020 में पूरा कर लिया जाना था, मगर लाकडाउन में कार्य बंद रहा
और अनलाक-1 में काम
शुरू हुआ। चारमंजिला भवन का अभी तक 75 फीसद कार्य हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know