*अलग ग्राम पंचायत होने के बाद भी उर्रा में दर्ज है सेमरहना*
उर्रा (बहराइच)। सेमरहना को पांच वर्ष पूर्व उर्रा ग्राम पंचायत से अलग कर ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया था। लेकिन अभी तक सेमरहना उर्रा ग्राम पंचायत में ही दर्ज है। जबकि यहां पर आवास भी उर्रा ग्राम पंचायत के नाम पर मिल रहा है। मनरेगा का कार्य, राज्य वित्त आयोग का विकास सिर्फ सेमरहना को मिल रहा है। इसको लेकर बीडीओ ने परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर सुधार किए जाने की मांग की है।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा सेमरहना को पांच वर्ष पूर्व परिसीमन के तहत अलग कर दिया गया था। सेमरहना को ग्राम पंचायत का दर्जा भी मिल गया। नया ग्राम प्रधान भी पांच वर्ष पूर्व मिल गया। लेकिन अधिकारियों की शिथिलता के चलते अभी भी सेमरहना उर्रा ग्राम पंचायत में दर्ज है। इतना ही नहीं उर्रा ग्राम पंचायत के नाम पर सेमरहना ग्राम को आवास मिलता है। मनरेगा का कार्य भी उर्रा ग्राम पंचायत के नाम पर होता है। इसको लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीण काफी नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी पांच वर्ष बाद भी गलती को सुधार नहीं रहे हैं।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know