कोतवाली क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर मार्ग स्थित पारा सराय रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की सुबह करीब दस बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हदसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वही तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे गोंडा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक गाड़ी संख्या यूपी 47 टी 3838 ने इटियाथोक की तरफ से जा रहे इको स्पोर्ट मारुति कार गाड़ी संख्या यूपी 43 जेड 3033 व एक मोटरसाइकिल सवार को सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी की मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल समेत काफी दूर जा गिरा वही मारुति कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय मारुति कार व ट्रक में आमने सामने की भीषण टक्कर हुई कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे सभी बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंचे इटियाथोक कोतवाली पुलिस के जवानों ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल गोंडा में इलाज के लिए भेजवाया।
यहां इलाज के दौरान कार सवार राघव राम उर्फ पप्पू पुत्र लल्लू राम (42) निवासी पारा सराय की मौत हो गई। वही हर्षित शुक्ला पुत्र सुरेश कुमार शुक्ला (25) निवासी भंडहा, कमलेश कौशल पुत्र मंगल प्रसाद निवासी पांडे पुरवा व बाइक सवार सुरेंद्र शर्मा पुत्र गेंदालाल शर्मा निवासी पंडरी पारा सराय इलाज जारी है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know