जिलाधिकारी ने राइस मिल संचालकों को एक सप्ताह की मोहलत दी। 
औरैया // कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को राइस मिल संचालकों के साथ डीएम ने समीक्षा बैठक की दो मिल संचालकों की ओर से धान लेने में बहानेबाजी करने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और एक सप्ताह के अंदर सुधार किए जाने की चेतावनी दी डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि 40432 मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है 27066.57 मीट्रिक टन धान चावल मिलों को भेजा गया है। भेजे गए धान के सापेक्ष 18134.60 मीट्रिक टन सीएमआर भारतीय खाद्य निगम डिपो में भेजा जाना है, जबकि अभी तक मात्र 6147.50 मीट्रिक टन चावल मिलर्स द्वारा दिया गया है इस संबंध में 23 जनवरी को जनपद की सभी मिलों में उपलब्ध स्टॉक चावल का भौतिक सत्यापन अधिकारियों की ओर से कराया गया था।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने