गोण्डा।अदम गोंडवी खेल मैदान में  चल रहे पूर्व विधायक स्वर्गीय दीप नारायण पांडेय मेमोरियल  टी 10 कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे  दिन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व संसद सदस्य बृजभूषण शरण सिंह ने पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच अपना उद्बोधन देते हुए खेल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की बात कहते हुए कहा कि खेल हमे अनुशासन    के साथ आपसी भेद भाव को मिटाकर सौहार्द की सीख देता है। उन्होंने विवेकानंद जी के संस्मरण भी खिलाड़ियो से सांझा करते हुए सभी से खेल विधा से जुड़ने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र पांडेय हलचल ने किया। आगंतुक अतिथियों को आयोजक अधिवक्ता  विवेक पांडेय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, संजीव सिंह, मैन मिश्र,आशीष  मिश्र, अधिवक्ता उपेंद्र मिश्र, सतीश पांडेय, गुड्डू चौबे,चाँद क्रिकेटर, मोनू लारा, बीके तिवारी, रामाशीष,श्यामधर, देश दीपक,जानकी शरण द्विवेदी, संजय पांडेय,पवन श्रीवास्तव,राशिद हुसैन,कमाल अहमड,रईस वारसी,विनय, विष्णु शुक्ल,राघवेंद्र तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने