पिछड़ा वर्ग के पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए समय सारिणी निर्धारित
पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पुनः समय सारणी जारी
पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्र को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2020
दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर 2020
  लखनऊः  07 दिसम्बर, 2020
प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल/इंटर कालेज/डिग्री/तकनीकी/व्यवसायिक/अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं पिछडी जाति पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पुनः समय सारणी जारी की गयी है। पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 07 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2020 है। प्रदेश की निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, डॉ वंदना वर्मा ने यह जानकारी दी।
डॉ वर्मा ने  बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 है। उन्होंने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के जिन छात्र/छात्राओं द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम संशोधन किया गया है तो वे प्रदेश सरकार की समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति वेबसाईट पर अपने नवीनीकृत आवेदन में नाम संशोधित आधार की प्रविष्टी के उपरान्त गत वर्ष के आवेदनपत्र की प्रति, हाईस्कूल प्रमाणपत्र, संशोधित आधार कार्ड सहित 10 दिसम्बर 2020 तक प्रत्येक दशा में जनपद स्तर के  जिला पिछडा वर्ग कल्याण, कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे, ताकि कार्यालय स्तर से आनलाइन आवेदन वेरीफाई होने के बाद छात्र/छात्राओं को पोर्टल पर आवेदन भरने हेतु खुल सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने