गोण्डा: देवीपाटन मण्डल का प्रथम विश्वस्तरीय टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर गोण्डा मेडिकल सेन्टर पटेल नगर स्थित GIFT (GONARD INSTITUTE OF FERTILITY TREATMENT) IVF CENTRE (ISO 1000:2015 प्रमाणित) के नाम से शुरू हुआ।GIFT के निदेशक डा0 अनीता मिश्रा (गाइनीकोलोजिस्ट एवं इन्फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट) व डा0 पुन्योदय मिश्रा (एन्ड्रोलाजिस्ट एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन) ने बताया  कि इस सेन्टर में उनके अतिरिक्त टीम में डा० के० एन० स्वामी (इन्फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट) एवं श्रीमती अंजू सबेस्टियन (एम्ब्रेयोलोजिस्ट) अपना योगदान दे रहे हैं। GIFT IVF CENTRE में श्रीमती रितु हरि (जेनेटेसिस्ट), श्री श्रीकान्त यतनळे (कन्सलटेन्ट एम्ब्रेयोलोजिस्ट) एवं डा0 अजय शुक्ला (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट रिप्रोडकटिव मेडिसिन) भी समय-समय पर अपना योगदान देगें।
उन्होंने बताया कि विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप निर्मित GIFT IVF CENTRE, Cooper Surgical (USA) के अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है तथा यह Bioclad एवं Biofloor (UK) युक्त उ0प्र0 का पहला लैब है।

GIFT IVF प्रयोगशाला सभी गतिविधियों का पता लगाने और निगरानी करने के लिए R I Witness का उपयोग करता है वस्तुतः यह प्रणाली मानवीय त्रुटि के जोखिम को कम करता है। डॉ मिश्रा ने बताया कि  GIFT IVF भारत के चुनिंदा R I Witness सेन्टर में से एक है।उन्होंने यह भी बताया कि  इस प्रणाली पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित हो चुकी है जिसमें IVF की प्रक्रिया में मानवीय त्रुटि के कारण बड़ी विषम स्थिति पैदा हो जाती है। फिल्म में इसे हास्य कथा के रूप में दिखाया गया है जबकि IVF प्रक्रिया में इस गम्भीर
स्थिति से बचने में RI Witness का बडा ही अहम योगदान है।GIFT IVF CENTRE समुचित एवम आकर्षक दरों पर विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करता है
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने