तुलसी पूजन दिवस का महत्व आज जब पूरी दुनिया क्रिसमस का त्यौहार मना रही है तब भारत के एक वर्ग में आज तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है.
हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा होती है और बहुत से लोग इसे अपने घर में भी लगाते हैं. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कई लोग हर दिन भी तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं.
देव भूमि हिन्दू संगठन के संस्थापक तुला राम देवराड़ी द्वारा जानकारी दी गयी कि 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन कर सबके मंगलमय एवं स्वस्थ की कामनाये चाहने तुलसी-पूजन, जप-माला पूजन, गौ-पूजन, हवन, गौ-गीता-गंगा जागृति यात्रा, सत्संग आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते है,
शास्त्रों में भी है और विज्ञान में भी. स्कंद पुराण में कहा गया है कि जिस घर में तुलसी का बगीचा होता है एवं पूजन होता है उसमें यमदूत प्रवेश नहीं करते, इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष पूजा पाठक, जिलाध्यक्ष चमोली पूनम गौड़, वरिष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मी मेंदोली, जिलाध्यक्ष हरिद्वार विशाल धीमान, ब्लॉक महासचिव थराली चित्रा गड़िया, जिला प्रवक्ता चमोली सुमन त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष घाट शशि गौड़, वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सरला सती, अनुशासन प्रमुख सुरेशा नन्द देवराड़ी, संयोजक जगदीश थपलियाल, उषा जोशी, आदि लोगो ने हिन्दू विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए तुलसी पूजन दिवस मनाने और तुलसी के धार्मिक महत्व के बारे में जागरूक किया गया,
तुला राम देवराड़ी संस्थापक देव भूमि हिन्दू संगठन उत्तराखंड,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know